हर महीने 42 रुपये जमा करके बन सकते हैं आजीवन पेंशन के हकदार

नई दिल्ली: अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) केंद्र सरकार की एक लोकप्रिय स्कीम है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक जून 2015 को की थी। इसके तहत लाभार्थियों की उम्र 60 वर्ष होने के बाद हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशन मिलती है। इस स्कीम में सब्सक्राइब करने वाले लोगों की संख्या मार्च 2022 के अंत तक 4.01 करोड़ हो चुकी थी। इसमें पेंशन की राशि बेनिफिशियरी के निवेश तथा उम्र के हिसाब से तय की जाती है। अटल पेंशन योजना का लाभ कोई भी भारतीय व्यक्ति उठा सकता है। लेकिन उनकी आयु को लेकर सरकार ने न्यूनतम और उच्चतम सीमा तय की है।

अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसी तरह 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति का इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता है। अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस अकाउंट होना चाहिए। यह बैंक खाता आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। सरकार ने हाल में इसके नियमों में बदलाव किया है। टैक्सपेयर्स अब इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे। यानी अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं तो इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *