EC ने दूध का दूध, पानी का पानी किया:अमित शाह बोले- शिवसेना मामले में सच्चाई की जीत हुई है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पुणे दौरे के दौरान एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी को शिवसेना नाम और तीर-कमान चिन्ह दिए जाने पर इलैक्शन कमीशन के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शुक्रवार को दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। सत्यमेव जयते का सूत्र चरितार्थ हुआ है। जब कभी भी 2014 से 2022 के कालखंड का भारत की चुनी हुई सरकारों का इतिहास लिखा जाएगा तो स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि UPA की सरकार के दौरान हर मंत्री खुद को प्रधानमंत्री मानता था और कोई भी मंत्री प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानता था। उस समय आए दिन पाकिस्तान से घुसपैठिए हमारे सीमा में घुसकर जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और दिल्ली दरबार में सन्नाटा पसरा रहता था।