क्या छत्तीसगढ़ में बीजेपी की आखिरी हथियार है धर्म?
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता का संदेश देने और भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने की अपील को लेकर साधु-संतों ने शनिवार को पदयात्रा की शुरुआत की। अखिल भारतीय संत समिति की छत्तीसगढ़ इकाई के तत्वावधान में हो रही राज्यव्यापी पदयात्रा को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का समर्थन प्राप्त है। विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दंतेवाड़ा समेत चार स्थानों से शुरू हुई ‘हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा’ 19 मार्च को राजधानी रायपुर में संतों की एक विशाल सभा के साथ संपन्न होगी। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए धर्म का सहारा ले रही है।