झीरम आयोग का कार्यकाल 6 माह के लिए फिर बढ़ाया गया, सीएम बघेल और पूर्व सीएम रमन आए आमने- सामने
राज्य सरकार ने झीरम आयोग का कार्यकाल 6 माह बढ़ा दिया है। इस फैसले के साथ ही झीरम नक्सल कांड फिर से एक बार चर्चा में आ गया है। दरअसल, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि देखिए झीरम की जांच और सत्य तो सामने है। जांच आयोग बनाने की जरूरत ही नहीं है। जांच रिपोर्ट सही समय में आएगी तो कांग्रेस राजनीति किस मुद्दे पर करेगी।
जितनी भी जांच आयोग और कमेटी बनी कभी किसी की रिपोर्ट नहीं आई। इसके बाद सीएम भूपेश और पूर्व सीएम रमन ने एक दूसरे पर बयानों से हमला बोल दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का नार्काे टेस्ट कराए जाने का सवाल उठाया। वहीं रमन सिंह ने झीरम कांड की जानकारी होने और तथ्य छुपाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर केस दर्ज किए जाने की बात की।