जोशीमठ में अब तक 868 इमारतों में दरारें:243 परिवारों को रिलीफ कैंप भेजा

उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने से अब तक 868 इमारतों में दरारें आईं हैं। शुक्रवार को चमोली के DM हिमांशु खुराना ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनमें से 181 इमारतें असुरक्षित इलाकों में हैं। होटल माउंट व्यू और मलारी इन को तोड़ने का काम आखिरी चरण में है।

उन्होंने कहा कि 243 आपदा प्रभावित परिवारों के 878 सदस्य राहत शिविरों में हैं। उन्हें खाने, पीने और दवाओं की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इन परिवारों को 515.80 लाख की राहत राशि दी जा चुकी है। उन पैसों से राहत, पुनर्वास और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए दी गई है।

इससे पहले 28 जनवरी को स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) ने दरार वाली इमारतों की संख्या 863 बताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *