जब अडाणी जैसी सिचुएशन में फंसे थे धीरूभाई अंबानी
अडाणी मुसीबत में हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद उनकी कंपनियों के शेयर्स औंधे मुंह गिरे हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वो तीसरे नंबर से 17वें नंबर पर खिसक गए हैं। लोगों के मन में एक ही सवाल है- अडाणी बाउंस बैक कैसे करेंगे।
हमने शेयर मार्केट के इतिहास के पन्ने टटोले तो पता चला कि कुछ ऐसी ही सिचुएशन में एक बार धीरूभाई अंबानी भी फंसे थे। जब कोलकाता के बियर कार्टल ने रिलायंस के शेयर गिराने की पूरी कोशिश की थी।
शेयर बाजार में एंट्री करते ही अंबानी ने कमाया था 7 गुना ज्यादा मुनाफा
नवंबर 1977 की बात है। धीरूभाई अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस को शेयर मार्केट में रजिस्टर करने का फैसला किया। इस वक्त रिलायंस ने 10 रुपए शेयर की दर से करीब 28 लाख इक्विटी शेयर जारी किए। किसी शेयर को बेचने की शुरुआत इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO से होती है। IPO जारी होते ही रिलायंस के शेयरों ने धमाल मचा दिया ।