दोस्त की शादी में शेख बनकर पहुंचे अब्दु रोजिक:फैंस को पसंद आया उनका ये नया लुक
बिग बॉस 16 में अपनी क्यूटनेस से अब्दु रोजिक ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था। अब बिग बॉस से बाहर आने के बाद अब्दु इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसी बीच आज उन्हें एक अलग अवतार में देखा गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, अब्दु शेख बनकर अपने दोस्त राहुल नरैन कनाल की शादी में पहुंचे हैं। तीन फुट के अब्दु का ये लुक कमाल का लग रहा है। उन्होंने बारात में ढेर सारी मस्ती की और इस फंक्शन को खूब एंजॉय भी किया। इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज भी दिए। अब्दु के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं और साथ अब्दु के इस लुक की जमकर तारीफ भी करते हुए दिखाई दिए।
शादी में पहुंचे कई सेलेब्स
राहुल कनाल की शादी में एक्टर जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही भी शामिल हुए। इस कपल ने अपनी खूबसूरत बेटी तारा के साथ शादी में शिरकत की। प्रिंस नरुला, कृष्णा अभिषेक की बहन और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं आरती सिंह भी शादी में नजर आईं।