हैती में बागी पुलिसकर्मियों ने पीएम के घर हमला बोला
कैरेबियाई देश हैती में गुरुवार को बागी पुलिसकर्मियों ने प्रधानमंत्री के घर पर हमला बोल दिया। उस वक्त पीएम एरियल हेनरी घर पर मौजूद नहीं थे। वे अर्जेंटीना से वापस लौट रहे थे। इसके बाद बागी पुलिसकर्मियों ने उस एयरपोर्ट को घेर लिया जहां एरियल हेनरी आने वाले थे। बड़ी मुश्किल से पीएम को सुरक्षित घर तक पहुंचाया गया। उनके घर के पास से गोलियां चलने की आवाज भी सुनी गई।
बागी पुलिसकर्मी अपने साथियों की हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को क्रिमिनल गैंग्स ने 7 पुलिसकर्मियों को मार दिया था। जिसके बाद गुरुवार को सैकड़ों पुलिसकर्मी राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस की सड़कों पर उतर गए। उन्होंने टायर जलाकर सड़कें जाम कर दीं, कई वाहनों में तोड़-फोड़ की और पीएम के घर में भी घुस गए।