अमेरिका में एक दिन में 4 जगह शूटिंग, 12 मौतें
अमेरिका में 24 घंटे के भीतर फायरिंग की 4 घटनाएं हुई हैं। इनमें 2 छात्रों समेत 12 लोगों की मौत हुई। 2 दिन पहले लॉस एंजिल्स में मास शूटिंग के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी।
पहली फायरिंग कैलिफोर्निया में, 8 की मौत: उत्तरी कैलिफोर्निया में सोमवार को गनमैन ने हाफ मून बे इलाके की दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। शेरिफ ने बताया कि मास शूटिंग के बाद 67 साल के जहाओ चुनली नाम के संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस को यह संदिग्ध पार्किंग लॉट में अपनी कार में बैठा हुआ मिला। पुलिस ने इसके पास से हमले के दौरान इस्तेमाल की गई गन को भी बरामद कर लिया है। हमला किन कारणों से किया गया था अभी यह स्पष्ट नहीं है।