छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, मिलेट उत्पादन को लेकर की बड़ी मांग
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मिलेट उत्पादकों को बढ़ावा देने के साथ ही इसे जनआंदोलन बनाने की पहल करने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत सरकार की पहल के बाद साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट दिवस के रूप में घोषित कर दिया है। सीएम बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले अनाजों में 20-25 फीसदी तक मिलेट फसलों को शामिल किया जाए।
उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को मिलेट फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने करने के संबंध में निर्णय लें। राज्य सरकारों को रियायती दर पर अनाज वितरण हो। सरकारी योजनाओं के लिए मिलेट रियायती दर पर मिले।