NDTV के शेयर के लिए ज्यादा पैसे देंगे अडाणी:
अडाणी ग्रुप ने ओपन ऑफर के तहत खरीदे गए न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के शेयरों के लिए 48.65 रुपए प्रति शेयर की अतिरिक्त कीमत का भुगतान करने का फैसला किया है। दरअसल, 30 दिसंबर को अडाणी ग्रुप ने NDTV के फाउंडर और प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय से 342.65 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से मीडिया फर्म की 27.26% हिस्सेदारी खरीदी थी, जबकि ओपन ऑफर में खरीदी गई हिस्सेदारी का भाव 294 रुपए प्रति शेयर था।
ओपन ऑफर से हिस्सेदारी 37.5% हो गई थी
NDTV में 26% हिस्सेदारी (1.67 करोड़ शेयर) खरीदने के लिए अडाणी ग्रुप का ओपन ऑफर 22 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 5 दिसंबर को बंद हुआ था। इस ओपन ऑफर में 8.32% यानी टोटल 5.33 मिलियन (53.3 लाख) इक्विटी शेयर 294 रुपए के भाव पर टेंडर किए गए थे। इसके बाद अडाणी ग्रुप की मीडिया फर्म में हिस्सेदारी बढ़कर 37.5% हो गई थी।