पहले चरण के चुनाव वाले 5 जिलों में PM मोदी का वर्चुअल संवाद
यूपी चुनाव के पहले चरण वाले 5 जिलों के वोटर्स के साथ पीएम मोदी शुक्रवार दोपहर एक बजे वर्चुअल संवाद करेंगे। यूपी में PM मोदी की दूसरी चुनावी जनचौपाल है। जिसमें मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़ और नोएडा के लोग जुड़ेंगे। 10 फरवरी से पहले तक उनकी 5 और वर्चुअल रैलियां होनी हैं।
गोरखपुर से जुड़ेंगे योगी
पीएम मोदी की इस वर्चुअल चौपाल में सीएम योगी भी गोरखपुर से जुड़ेंगे। साथ ही इस वर्चुअल रैली का लाइव टेलीकास्ट भी 10,469 बूथों पर होगा। 5 जिलों की 23 विधानसभा सीटों के 122 सांगठनिक मंडलों पर इसका प्रसारण होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर इस चौपाल से जुड़ेंगे।
योजना के लाभार्थी भी जुड़ेंगे
पीएम का भाषण सुनाने के लिए इन जिलों में बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई हैं। साथ ही LIVE लिंक भी लोगों के मोबाइल पर भेजे जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे सुन सकें। इस चौपाल में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के कई लाभार्थियों को भी जोड़ा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी बूथ अध्यक्षों को दी गई है। बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, योजनाओं के लाभार्थी के अलावा आम जनता भी इस संवाद से जुड़ेगी।
इन सीटों पर फोकस
मेरठ की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम दिखाया जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मोदीनगर में वर्चुअल रैली के प्रसारण के लिए तैयारियां की गई हैं। हापुड़ में धौलाना, हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभाओं के मंडलों में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। नोएडा में भी कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट होगा।