क्रिसमस पर जंग छोड़ जर्मन सेना के गले मिले थे ब्रिटिश सैनिक
यूक्रेन में 25 दिसंबर 2022 यानी क्रिसमस के दिन भी जंग जारी रहेगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के दौरे पर ही इसकी घोषणा कर दी थी। 22 दिसंबर को अमेरिकी संसद में भाषण देते हुए जेलेंस्की ने 1944 के क्रिसमस को याद किया।
जेलेंस्की ने कहा- जिस तरह सेकेंड वर्ल्ड वॉर में बहादुर अमेरिकी सैनिकों ने हिटलर की फौज को मुंहतोड़ जवाब दिया था, 77 साल बाद अब इस साल के क्रिसमस पर हम पुतिन की फौज को उसी अंदाज में कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने अपने बयान में सेकेंड वर्ल्ड वॉर की ‘बैटल ऑफ बल्ज’ का भी जिक्र कर रहे थे। इस लड़ाई में खराब मौसम के चलते हिटलर की सेना को अमेरिका की सेना ने वापस भागने के लिए मजबूर कर दिया था।
हालांकि, युद्ध के दौरान ही क्रिसमस का एक ऐसा किस्सा भी है, जिसमें इस त्यौहार के दिन खून नहीं बहा था, बल्कि जंग के बीच भी खुशियां मनाई गई थीं। ये कहानी पहले विश्व युद्ध के शुरुआती साल 1914 की है।