PNB में FD कराने पर अब ज्यादा ब्याज:पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर 8.05% तक का रिटर्न
SBI के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। इस बदलाव के बाद, बैंक ने 666 दिन की एफडी की दरों में 95 बेसिस प्वॉइंट्स और 3 साल से लेकर 10 साल की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 40 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की है।
इस बढ़ोतरी के बाद अब सामान्य लोगों को FD पर अधिकतम 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.05% की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं।
अब किस अवधि की FD पर कितना ब्याज
SBI ने भी बढ़ाई ब्याज दरें
SBI ने भी हाल ही में इसी महीने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। अब आपको SBI बैंक में FD कराने पर 3% से लेकर 6.75% तक ब्याज मिलेगा।