CM भूपेश का धुआंधार चुनाव प्रचार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कांकेर के भानुप्रतापपुर के दौरे पर हैं। आज सीएम भूपेश ने कोरर और लखनपुरी में जनसभा को संबोधित किया। सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि रमन सरकार 15 साल तक केवल लूटने का काम किया है और हमारी सरकार ने हमेशा लोगों का भला किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज केंद्र सरकार की नीतियों के कारण भारी महंगाई है। केंद्र सरकार ने डीजल, पेट्रोल, मिट्टी तेल, रसोई गैस सबके दाम बढ़ा दिए, जबकि हमारी सरकार ने धान, कोदो, कुटकी, लाख, महुआ जैसे कई वनोपजों को खरीद कर लोगों को पैसा दे रही है। उन्होंने कहा कि कांकेर जिले में कोरोना काल में जितनी मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की खरीदी हुई है, उतनी कहीं नहीं हुई है। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अनिला भेंडिया, सावित्री मंडावी, पीसीसीचीफ मोहन मरकाम समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।