फीफा की टीम में रोनाल्डो-नेमार नहीं, मेसी-एम्बाप्पे
फुटबॉल के आंकड़ों को एनालाइज करने वाली वेबसाइट ओप्टा एनालिस्ट ने सोमवार को स्टैट्स एनालिसिस के आधार पर फीफा की टीम ऑफ द टूर्नामेंट जारी की। इसमें पुर्तगाल के रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार को जगह नहीं मिली। जबकि मेसी और एम्बाप्पे टीम में हैं। ओप्टा ने एनालिसिस के आधार पर 11 प्लेयर्स को चुना है। इसमें हर पोजिशन के हिसाब से टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी लिए गए है।
डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर) क्रोएशिया के लिवाकोविच को बेस्ट गोलकीपर के तौर पर चुना गया। पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने हर मैच में एवरेज 3.5 सेव किए है, जो की सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा, उन्होंने वर्ल्ड कप के एक ही एडिशन में चार पेनल्टी शूटआउट रोकने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।
अशरफ हकीमी (डिफेंडर)
मार्किन्होस (डिफेंडर)
जोस्को ग्वार्डिओल (डिफेंडर)
थियो हर्नांडेज (डिफेंडर)
ब्रूनो फर्नांडेज (मिडफील्डर)
ऑरेलियन टचौमेनी (मिडफील्डर)
एंटोनी ग्रीजमैन (मिडफील्डर)
लियोनल मेसी (फॉरवर्ड)
जूलियन अल्वारेज (फॉरवर्ड)
कीलियन एम्बाप्पे (फॉरवर्ड)