कराची टेस्ट के टेस्ट दूसरे दिन इंग्लैंड 354 पर ऑलआउट
कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 354 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने से पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी। स्टंप्स तक पाकिस्तान का स्कोर 21/0 है। अब्दुल्लाह शफीक (14) और शान मसूद (3) रन बनाकर नाबाद हैं।
दूसरे दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 50 रनों की बढ़त बनाई। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का लगातार तीसरा शतक है। मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के कप्तान रन आउट हुए। पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 78 पर और दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 26 रन बनाकर रनआउट हुए।
हैरी ब्रूक का शतक
इंग्लैंड ने दूसरे दिन पहली पारी में 7/1 से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पहली पारी में शतक जमाया। उन्होंने 150 बॉल पर 111 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान दौरे पर लगातार तीसरे मैच में शतक जमाया। ब्रूक के अलावा जैक क्राॅले 0, बेन डकेट 26, ऑली पोप 51 और कप्तान बेन स्टोक्स 26 रन बनाकर आउट हुए। रेहान अहमद ने 1 रन बनाया। बेन फोक्स 64, मार्क वुड 35 और ओली रोबिनसन 29 रन बनाकर आउट हुए। जैक लीच 9 रन बनाकर नाबाद रहे।