क्या तालिबान-पाकिस्तान संबंधों का हो गया अंत? दोनों देशों में भीषण लड़ाई जारी
काबुल: तालिबान और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब हिंसक रूप ले चुका है। स्पिन बोल्डक-चमन बॉर्डर पर पिछले चार दिनों से जारी हिंसा में एक लोग की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान का दावा है कि तालिबान लड़ाकों ने सीमा के नजदीक चमन इलाके में नागरिक बस्तियों को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि चमन बॉर्डर पर बसी नागरिक आबादी पर अफगानिस्तान के अंदर से अंधाधुंध और रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। तालिबान लड़ाकों के इस गोलीबारी का शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हुए हैं। वहीं, तालिबान का दावा है कि पाकिस्तानी सेना उनकी जमीनों पर कब्जा कर रही है। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी सैनिक अफगान नागरिकों पर लगातार अत्याचार भी करते हैं। पाकिस्तानी सीमा पर उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक समझा जा रहा है। पाकिस्तानी सेना अफगान नागरिकों को बेवजह परेशान करने के अलावा पिटाई भी कर रही है।