जापान में बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे 3 लाख रुपए:
जापान में लगातार घट रही युवाओं की जनसंख्या को लेकर वहां की सरकार काफी समय से चिंतित है। ऐसे में सरकार लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जापान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वहां की सरकार अब बच्चे पैदा करने पर सहयोग के रूप में दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी करेगी।
इसे लेकर जापान के हेल्थ मिनिस्टर कात्सुनोबू कातो ने प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की और सहयोग राशि को 48 हजार रुपए तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। फिलहाल जापान में बच्चा पैदा होने पर पेरेंट्स को सहयोग के लिए ढाई लाख से ज्यादा रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब इसे बढ़ाकर 3 तीन लाख करने की योजना बनेगी। जो वित्त वर्ष 2023 से लागू हो जाएगी।
2021 में जितने पैदा नहीं हुए उससे कहीं ज्यादा लोग मरे
जापान की सरकार के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में जापन में अब तक के सबसे कम बच्चे पैदा हुए। जिसने लगातार घटती जनसंख्या के डर को और भी बड़ा कर दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जापान में पिछले साल कुल 8,11,604 बच्चों का जन्म हुआ जबकि इसी साल में मरने वाले लोगों की संख्या 14 लाख से ज्यादा थी।