रूस में 7 साल के बच्चों को सिखाई जा रही ड्रोन वॉरफेयर की ट्रेनिंग
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लंबे समय से चल रहा है. इसी बीच रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब सात साल के बच्चों को ड्रोन युद्ध में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव में गुरुवार को एक बार फिर से ड्रोन हमला हुआ. जिसमें 4 बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. हालांकि फिलहाल यूक्रेन में बच्चे ड्रोन उड़ाना शुरू नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगले साल से रूस के स्कूलों में ड्रोन उड़ाने की शिक्षा रेगुलर सिलेबस का हिस्सा बनने जा रही है. नौवीं क्लास तक छात्रों को यूक्रेनी शहरों पर हमलों में इस्तेमाल किए जाने वाले लड़ाकू ड्रोन असेंबल करना भी सिखाया जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, सात साल के बच्चे सीधे तौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें भविष्य में ड्रोन पायलट बनने के लिए स्कूलों में ट्रेनिंग दी जाएगी. नौवीं क्लास से इन्हें अलाबुगा पॉलिटेक्निक कॉलेज जैसे संस्थानों में सक्रिय रूप से भर्ती किया जा रहा है, यहां पर उन्हें मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) की ट्रेनिंग दी जा रही है. यूएवी का इस्तेमाल यूक्रेनी इलाकों पर हमले के लिए किया जाता है.