कोहली ने छक्के से शतक पूरा किया:सम्मान में झुके साथी प्लेयर्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पहले बैटिंग करने उतरी SRH ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने विराट कोहली के शतक के दम पर 19.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर छक्का लगाकर सीजन में अपना पहला शतक पूरा किया। मैच के बाद उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बात की। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 3 बार आउट होने से बचे।
कोहली ने लगाया 103 मीटर लंबा छक्का
बेंगलुरु की पारी के नौवें ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली बॉल उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी। विराट कोहली बैकफुट पर खड़े रहे और आगे की ओर झुककर डीप मिड-विकेट पर छक्का लगा दिया। ये छक्का 103 मीटर लंबा रहा, जो मैच का सबसे लंबा छक्का भी था।