भाग्यश्री ने शीबा के साथ किया डांस वीडियो
सलमान खान की पॉपुलर फिल्म मैने प्यार किया की सुमन यानी भाग्यश्री भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से इन दिनों दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस के जुड़ी रहती हैं। इसी बीच भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इन दिनों ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘दिल ये पुकारे आजा’ गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स करते हुए दिखाई दीं। इस वीडियो में भाग्यश्री के साथ शीबा भी डांस कर रही हैं। बता दें, शीबा सलमान खान के साथ सूर्यवंशी फिल्म में नजर आई थीं। वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा- ट्रेंडिग पर ट्रायल्स ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’। अब सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।