मजदूर पिता की बेटी कुंति बनी 12वीं की स्टेट टॉपर
शनिवार को 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए। 12वीं की मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है कुंति का। रायगढ़ की रहने वाली कुंति काे 500 नंबर की परीक्षा में 491 मार्क्स मिले हैं। अपने हुनर के दम पर कुंति लाखों में एक साबित हुई है। इस साल 12वीं की परीक्षा पूरे प्रदेश के 2 लाख 87 हजार 673 बच्चों ने दी। इन सभी में कुंति ने 98.20 % के साथ टॉप किया है।
कुंति रायगढ़ के बड़े हल्दी इलाके में रहती है। कुंति के स्कूल प्रिंसिपल घनश्याम साहू ने बताया कि कुंति के पिता परमेश्वर साव ऊफ परसू पेशे से मजदूर हैं। हर सुबह वो काम की तलाश में निकलते हैं, कभी ऐसा भी होता है कि रोजी नहीं मिलती। मगर परिवार के हालत कुंति के हौसलों को कभी डिगा नहीं सके। घनश्याम ने बताया कि हमारे स्कूल आदर्श ग्राम भारती शाला में सबसे टैलेंटेड बच्ची कुंति ही है। उसने 10वीं में भी टॉप किया था।
कुंति हर क्लास टेस्ट और पुरानी परीक्षाओं में भी फुल मार्क्स के साथ पास होती रही है। पढ़ाई में उसकी लगन को देखकर स्कूल के प्रिंसिपल घनश्याम ने उसकी ट्यूशन फीस माफ कर दी थी। वह हर रोज 7 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर पुसौर में अपने स्कूल आती थी। अब सुबह से ही कुंति को बधाई देने लोग मिलने पहुंच रहे हैं और फोन कॉल्स पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी बधाई दी है।