हंसिका ने ग्रीस में सेलिब्रेट की बैचलर पार्टी:दोस्तों के साथ किया जमकर डांस
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी को सेलिब्रेट किया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी बैचलर पार्टी की झलक दिखाई। इस पार्टी को उन्होंने ग्रीस में मनाया। इस क्लिप में हंसिका के अलावा पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीया रेड्डी सहित उनके कई दोस्त भी नजर आ रहे हैं।
हंसिका ने मस्ती भरे ट्रिप की दिखाई झलक
हंसिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बेस्ट बैचलरेट एवर’। इस सुपर फन बैचलरेट पार्टी में हंसिका व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिस पर ‘ब्राइड’ लिखा हुआ है। वहीं, उनकी ब्राइड्समेड्स कस्टमाइज्ड ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं। फिर बाद में वो व्हाइट क्रॉप्ड शर्ट और मिनी स्कर्ट में पार्टी में पहुंचती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस की गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती भरे ट्रिप की झलक भी दिखाई गई है। वहीं हंसिका के फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।