रोहित-अय्यर फिर फेल, तीसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर 130/4
तीसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है। भारत का स्कोर 130/4 है। शुभमन गिल 60 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की कुल बढ़त 273 रन की हो चुकी है। इंग्लैंड के लिए अबतक जेम्स एंडरसन ने दो विकेट झटके हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में लांच तक चार विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। भारत ने पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर इंग्लैंड पर 273 रनों की लीड बना ली है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।