जम्मू के सांबा में संदिग्ध पैकेट से विस्फोटक सामान मिला
जम्मू के सांबा जिले में गुरुवार को पुलिस को एक सीलबंद पैकेट मिला है। इसमें विस्फोटक सामान, हथियार और भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि पाकिस्तानी ड्रोन ने ये पैकेट गिराए हैं।
सांबा SSP अभिषेक महाजन ने कहा कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यह विस्फोटक पदार्थ गिराया गया था। आतंकवादियों की इस साजिश को हमारी टीम ने नाकाम कर दिया है।
चीनी पिस्तौल और 5 लाख नगद बरामद
SSP ने आगे कहा कि सुबह लगभग 6 बजे एक व्यक्ति ने हमें सूचना दी कि विजयपुर के सवांखा मोड़ से कुछ दूरी पर एक सीलबंद पैकेट मिला है। सूचना के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची। पैकेट से 5 लाख रुपए, 2 चीनी पिस्टल, 4 मैगजीन, एक स्टील इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद हुआ है।