एक बार फिर ट्रेन में सफर करते दिखे सोनू
सोनू सूद की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। उन्होंने कोविड के दौरान लोगों की काफी मदद की थी, जिसके बाद से लोग उन्हें अपना मसीहा मानते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बार फिर ट्रेन में सफर करते हुए नजर आए। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कैजुअल लुक में ट्रेन के दरवाजे के गेट पर खड़े हैं और अपने सफर का वीडियो बना रहे हैं जिसे उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा,‘गाड़ी नहीं तो रेल गाड़ी ही सही।’
फैंस हुए इम्प्रेस
सोनू के इस वीडियो को देखकर फैंस अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा , ‘आप पर गर्व है।’ इसी के साथ दूसरे यूजर ने उन्हें ‘सुपर हीरो’ बताया। ऐसे ही हजारों फैंस एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं।