‘जिहादी ब्राइड’ को नागरिकता देने पर ब्रिटेन में सुनवाई
साल 2019 में आतंकी संगठन आईएसआईएस बेशक हार गया। लेकिन, उससे जुड़े कई मामले अब भी खत्म होने को तैयार नहीं है। ISIS में शामिल होने के बाद ब्रिटेन की नागरिकता गवां चुकी महिला शमिमा बेगम ने खुद के बेगुनाह होने का दावा किया है। उसने सोमवार को ब्रिटेन में एक याचिका दाखिल कर खुद को मानव तस्करी का शिकार बताया।
शमिमा ब्रिटेन की नागरिकता फिर से हासिल करने की लगातार कोशिश कर रही है। पिछले साल ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बने एक कमिशन ने उसकी नागरिकता के आवेदन को खारिज कर दिया था। इसके बाद उसने फिर से एक याचिका दायर की है। बेगम के वकील तसनिमें अकुंजी ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि अब सारी सुनवाई इस पर केंद्रित होगी कि क्या वो मानव तस्करी का शिकार हुईं थी। जिसे नागरिकता छीनने से पहले ध्यान में नहीं रखा गया था।