कच्चे तेल के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे लुढ़के तो कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमत
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम काफी समय से स्थिर बने हुए हैं। अगर आप पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमतों से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पेट्रोल-डीजल के महंगी कीमतों से राहत मिल सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दैनिक आधार पर संशोधन तभी शुरू करेंगी, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से नीचे स्थिर हो जाएंगी। उद्योग के अधिकारियों ने यह बात कही। तीन सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं – इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने लगातार 20वें महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है। इन तीनों कंपनियों के पास संयुक्त रूप से लगभग 90 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।