भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को झटका
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं। आज अभ्यास सत्र में वो और डेविड मलान नजर नहीं आए।
डेली मेल की रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज वुड के मांसपेशियों में खिचाव है। वुड इंग्लैंड के सबसे सफल और प्रभावी तेज गेंदबाज है। इस टूर्नामेंट में मार्क वुड ने खेले अपने 4 मुकाबले में 9 विकेट लिए हैं।
150 की स्पीड से करते हैं बॉलिंग
32 साल के मार्क वुड ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 149.02 किमी प्रति घंटा की औसत से गेंदबाजी की थी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 154.74 यानी लगभग 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी। यह मौजूदा वर्ल्ड कप की सबसे तेज गेंद है।
10 नवंबर (गुरुवार) को भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले अगर मार्क वुड ठीक नहीं होते हैं तो यह बेशक इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका होगा। ऐसे में वुड की जगह प्लेइंग 11 में फिर टायमल मिल्स को शामिल किया जा सकता है।