जब हक छीना जाता है तो निराशा होती है” – एशिया कप से बाहर अय्यर का बयान वायरल
नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एशिया कप के लिए अनदेखी पर बात की है। उन्होंने कहा कि जब आपको पता है कि आप टीम में या प्लेइंग 11 में जगह बनाने के हकदार हैं और मौका न मिले तो निराशा होती है। बता दें कि, एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार से होगी। भारत अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर से करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
श्रेयस अय्यर संभालेंगे भारतीय ए टीम की कमान
दाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू हो रही दो चार दिवसीय मैचों की सीरीज में भारतीय ए टीम का नेतृत्व करते देखा जाएगा। एशिया कप टीम में श्रेयस की अनदेखी के बाद से सवाल उठ रहे थे। बेहतर फॉर्म के बावजूद वह टीम में जगह नहीं बना पाए। आईपीएल 2025 में अय्यर ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 पारियों में 604 रन बनाए, उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175.07 रहा। इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले। पारी को नियंत्रित करने की उनकी क्षमता भी शानदार रही, जिसका अंदाजा 79.1% कंट्रोल रेट से लगाया जा सकता है।