Nykaa फैशन की ब्रांड एंबेसडर बनीं जाह्नवी कपूर
Nykaa फैशन ने मंगलवार (8 नवंबर) को बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर अनाउंस किया। जाह्नवी अब पहली बार एक कैंपेन फिल्म ‘वन नायका टू ऐप्स: टू ऐप्स, डबल द फन’ में नजर आएंगी। अब तक जाह्नवी ‘नायका ब्यूटी’ के ही ऐड्स में नजर आती थीं।
हालांकि, एक्ट्रेस अब नायका फैशन को भी प्रमोट करते दिखाई देंगी। इसी के चलते कैंपेन का नाम ‘वन नायका टू ऐप्स: टू ऐप्स, डबल द फन’ रखा गया है। Nykaa के इस कैंपेन के ऐड्स को यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर भी जारी किया गया है।
जान्हवी एक ट्रू मॉडर्न स्टाइल आइकन हैं: नायका फैशन
Nykaa की को-फाउंडर और नायका फैशन की CEO अद्वैता नायर ने कहा कि जान्हवी एक ट्रू मॉडर्न स्टाइल आइकन हैं, जिन्होंने पहले ही नायका के साथ ब्यूटी गेम में अपनी पहचान बना ली है। नायर ने आगे कहा, ‘मैं जाह्नवी के साथ अपने जुड़ाव को और भी मजबूत करने और नायका के लिए ब्रांड लव बनाने के लिए उत्साहित हूं।’
नायका फैशन के साथ साझेदारी कर बेहद उत्साहित हूं: जाह्नवी
जाह्नवी ने कहा कि नायका के साथ उनका रिश्ता न केवल प्रोफेशनली, बल्कि पर्सनली रूप से भी बेहद खास है। उनके लाखों कंज्यूमर्स में से एक के रूप में उन्होंने ब्रांड द्वारा पेश किए गए विकल्पों से हमेशा खुद को सशक्त महसूस किया है। जाह्नवी ने कहा, ‘मैं एक बहुत बड़ी फैशन एंथूजियास्ट हूं और नायका फैशन के साथ साझेदारी करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं।’