बिग बी ने फैंस से की अपील:कहा- आपसे गुजारिश है कि मेरी फिल्म देखने थिएटर में जरूर जाएं

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति के एक स्पेशल एपिसोड में ऑडियंस से ये अपील की है वो ज्यादा से ज्यादा नंबर्स में उनकी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई को देखने थिएटर जाएं। अमिताभ बच्चन ने ये बात अपनी फिल्म ऊंचाई के को-स्टार्स अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता के मौजूदगी में कही। बिग बी का कहना है कि आजकल थिएटर्स में फिल्में देखने कोई जा ही नहीं रहा इसलिए वो ऑडियंस से गुजारिश करते हैं कि सभी टिकटें खरीद कर फिल्म देखने जरूर जाएं क्योंकि जो मजा पैसे देकर फिल्में देखने का है वो किसी चीज में नहीं है।

टिकटों के रेट में की गई है कमी

अमिताभ बच्चन ने अपने शो में फिल्म का प्रमोशन करते हुए कहा- “थिएटर में जाकर टिकट खरीद कर पिक्चर देखने का जो मजा है उसकी बात ही कुछ और होती है,वैसे भी आजकल काफी मारामारी चल रही है, कोई थिएटर्स में जा ही नहीं रहा है। इसलिए हाथ जोड़ते हैं कि कृपा करके हमारी फिल्म देखने जरूर जाएं। नीना गुप्ता ने भी अमिताभ की बातों में अपनी बात जोड़ते हुए कहा कि टिकट की कीमतें भी ₹300-400 से घटकर ₹150 हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *