PAK में अमेरिका के खिलाफ आंदोलन:कट्टरपंथी पार्टी की मांग- US एम्बेसेडर को देश से निकालो
पाकिस्तान की कट्टरपंथी धार्मिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने अमेरिकी राजदूत को देश से निकालने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। पार्टी के चीफ सिराज-उल-हक ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक मुल्क बताकर हमारी तौहीन की है। लिहाजा, पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लूम को फौरन देश से निकाल देना चाहिए।
पिछले साल फ्रांस में आपत्तिजनक मजहबी कार्टून के मामले पर तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) ने फ्रांस के राजदूत को देश से निकालने की मांग की थी। इस दौरान हुई हिंसा में 8 पुलिसवालों की मौत हो गई थी।
अमेरिका का नौकर नहीं है पाकिस्तान
जमात-ए-इस्लामी के चीफ सिराज-उल-हक ने सोमवार को कहा- आखिर अमेरिका को किस बात का गुरूर है। पाकिस्तान एक आजाद मुल्क है और हम पाकिस्तानी लोग उसके नौकर नहीं हैं। देश के पूर्व और वर्तमान हुक्मरानों से मेरी अपील है कि वो हर हालत में अमेरिकी राष्ट्रपति की इस हरकत का खुलकर विरोध करें। हमारे देश में अमेरिका का जो एम्बेसेडर है, उसे फौरन यहां से निकाला जाए।