शिल्पा ने अनिल कपूर के घर सेलिब्रेट किया करवा चौथ
शिल्पा शेट्टी करवा चौथ के मौके पर अनिल कपूर के घर पहुंचीं और वहां सभी ने एक साथ मिलकर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की, जिसमें रवीना टंडन, नताशा दलाल, सुनीता कपूर, महीप कपूर जैसे कई एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं। इसके साथ ही शिल्पा ने करवा चौथ पर हर साल ये शानदार आयोजन करने के लिए अनिल कपूर की पत्नी सुनीता को बधाई भी दी। इस वीडियो में सारी महिलाएं आपस में एक-दूसरे के साथ करवा बदलती दिखाई दे रही हैं।