उत्तर कोरिया ने दो हफ्ते में सातवीं बार जापान की तरफ दागी दो बैलेस्टिक मिसाइलें
टोक्यो: उत्तर कोरिया के एक और मिसाइल टेस्ट के बाद जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण कोरिया की मिलिट्री की तरफ से बताया गया है कि लॉन्च की गई मिसाइल पूर्वी सागर में जाकर गिरी है। उत्तर कोरिया की तरफ से कम दूरी वाली दो बैलेस्टिक मिसाइलों के लॉन्च की जानकारी है। पिछले ही हफ्ते उत्तर कोरिया के एक मिसाइल टेस्ट के बाद जापान में अफरा-तफरी का माहौल था। जो मिसाइल टेस्ट किया गया है, उसकी पुष्टि जापान का प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ भी की गई है।
मिलिट्री ड्रिल के बीच टेस्ट
दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योहानप की तरफ से बताया गया है कि यह मिसाइलें रविवार को समंदर में जाकर गिरी हैं। यह टेस्ट ऐसे समय में किया गया है जब पूर्वी सागर में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच एक ज्वॉइन्ट मिलिट्री ड्रिल जारी है। दक्षिण कोरिया के मिलिट्री ज्वॉइन्ट चीफ्स ऑफ स्टाफ की तरफ से बताया गया है कि दो हफ्तों में सातवां मिसाइल टेस्ट है।