गुस्साए समर्थकों ने आगजनी की; राहुल बोले- हमारे कार्यकर्ता आखिरी सांस तक लड़ेंगे

गुजरात के नवसारी में कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल पर शनिवार रात कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। इसमें विधायक के सिर और आंख के पास चोट लगी। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की।

इलाज करवाने के बाद विधायक अनंत पटेल ने घटनास्थल पर धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा- मैं नवसारी के खेरगाम में मीटिंग के लिए जा रहा था। तभी जिला पंचायत के प्रमुख और उनके गुंडो ने मुझे गाड़ी से बाहर निकालकर पीटा, मेरी गाड़ी भी तोड़ दी। इधर, राहुल गांधी ने पटेल पर हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यह BJP सरकार की बौखलाहट है।

राहुल ने कहा- भाजपा ने कायराना हमला कराया
घटना के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया,’ गुजरात में ‘पार-तापी रिवर लिंक प्रोजेक्ट’ के खिलाफ आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले हमारे MLA अनंत पटेल जी पर भाजपा द्वारा कायराना हमला निंदनीय है। यह BJP सरकार की बौखलाहट है। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *