सिट्रोएन की ईवी कार ‘ओली’ रिवील:1000 किलो की गाड़ी सिंगल चार्ज में 400KM चलेगी
फ्रेंच ऑटो कंपनी सिट्रोएन ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ‘ओली’ रिवील कर दी है। 1000 किलो वजनी गाड़ी सिंगल चार्ज में 400 किमी चलेगी। इसमें 40 किलोवॉट की बैटरी और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। यूरोपीयन मार्केट में कार की कीमत 23 हजार पाउंड (करीब 20.51 लाख रुपए) रखी गई है।
कार्डबोर्ड से बना है रूफ और बोनट
कार की खासियत है कि इसका रूफ और बोनट ट्रेडिशनल मेटल या स्टील की बजाय कार्डबोर्ड से बना है। ये ऑर्डिनरी कार्डबोर्ड नहीं, बल्कि एक स्पेशल हनीकॉम्ब फॉरमेट से बना है। स्ट्रेंथ के लिए सभी तरफ से स्ट्रॉन्ग प्लास्टिक कोटिंग की गई है।
जर्मन केमिकल कंपनी BASF से पार्टनरशिप कर सिट्रोएन ने इसे रेडी कराया। वर्टिकल विंडस्क्रीन डिजाइन से ग्लास और वजन भी कम किया। चांसेज है कि फ्यूचर में कार SUV मॉडल में भी लॉन्च होगी।
नई लाइफस्टाइल का पार्ट है ‘सिट्रोएन ओली’
सिट्रोएन के डायरेक्टर ऑफ फ्यूचर प्रोडक्ट ने बताया कि ये कार नॉर्मल कॉन्सेप्ट कार से डिफरेंट और बेहतर है। सिट्रोएन ओली पूरी तरह से नई लाइफस्टाइल का पार्ट है।