बीजेपी नेता व अधिवक्ता गौरव भाटिया ने किया मानहानि का केस
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने याचिका में कहा कि मानहानिकारक सामग्री के व्यापक प्रसार के कारण उनकी प्रतिष्ठा व आजीविका को नुकसान की संभावना है। इसमें आगे कहा गया है कि वीडियो में उसके खिलाफ घृणित और अपमानजनक आरोप हैं, इसका उद्देश्य उसकी प्रतिष्ठा और अखंडता को धूमिल करना है।
वरिष्ठ वकील व भाजपा नेता गौरव भाटिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स और यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामला पिछले महीने गौतमबुद्धनगर जिला एवं सत्र न्यायालय में वकीलों की हड़ताल के दौरान हुई मारपीट की घटना का है। इस घटना के बाद उनके बारे में प्रसारित अपमानजनक सामग्री से भाजपा नेता गौरव भाटिया नाराज हैं। मामले को देख रहीं न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने संबंधित पक्षों को समन जारी किया और अंतरिम राहत के लिए भाटिया के अनुरोध काेे स्वीकार कर लिया। अंतरिम राहत की याचिका पर अब 8 अप्रैल को सुनवाई होनी है।