मोहम्मद सिराज की टीम इंडिया में वापसी:चोटिल बुमराह की जगह लेंगे
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में मौका दिया गया है। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। एक दिन पहले जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए थे।
BCCI ने शुक्रवार को सिराज को टीम में चुने जाने की जानकारी दी। 28 साल के मोहम्मद सिराज की 7 माह 2 दिन बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने 27 फरवरी 2022 को आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। यह मैच धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था।
श्रीलंका के खिलाफ लिया था एक विकेट
हैदराबाद के मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में फरवरी माह में खेले गए मुकाबले में चार ओवर 22 रन देकर एक विकेट लिया था। उसके बाद सिराज टेस्ट, वनडे, IPL और फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं।