बाइडेन-ट्रम्प की लड़ाई में कूदे मस्क
एलन मस्क ट्विटर पर हंटर बिडेन स्टोरी कवर-अप किए जाने के फैसले की असलियत सामने ले आए हैं। दरअसल, मस्क ने अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ‘ट्विटर फाइल्स’ नाम की सीरीज शुरू की है। इसके तहत वो सेंसरशिप और ट्विटर पर सूचनाओं को दबाए जाने से जुड़ी जानकारी शेयर कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट ने 2 साल पहले, यानी साल 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडेन की अय्याशियों और जो बाइडेन ने जो करप्शन किया था उसका पर्दाफाश किया था। ये खुलासा हंटर के लैपटॉप से मिले डेटा से हुआ था। इसके मुताबिक, हंटर ने पिता जो बाइडेन की पहुंच का फायदा उठाते हुए लाखों डॉलर स्ट्रिपर्स और कॉलगर्ल्स पर खर्च किए थे।
बाइडेन की टीम ने इस खबर को दबाने की और ट्विटर से इसे हटाने की कोशिश की थी। अब मस्क ने ट्विटर सेंसरशिप पॉलिसी से जुड़ी डिटेल्स पब्लिक की है।
ट्विटर ने असाधारण कदम उठाए थे
जर्नलिस्ट के मुताबिक, 14 अक्टूबर 2020 को न्यूयॉर्क पोस्ट ने हंटर बाइडेन के लैपटॉप से मिले सीक्रेट ई-मेल पब्लिश किए थे। इसके आधार पर लाखों डॉलर अय्याशी पर खर्च किए जाने का दावा किया गया था। इसके बाद ये खबर ट्विटर पर शेयर हुई थी।