40 हजार चीनियों को वापस भेजेगा फिलींपिंस:175 कैसिनो बंद किए
फिलीपींस के लॉ डिपार्टमेंट ने देश में गैरकानूनी तौर से चल रहे 175 ऑनलाइन कैसिनो बंद करने और 40,000 चीनी वर्कर्स को वापस भेजने का फैसला लिया है। डिपार्टमेंट के मुताबिक, चीनी गैंगस्टर्स कैसिनो इंडस्ट्री पर एक तरफा कब्जा कर चुके हैं, जिसके चलते देश में क्राइम रेट बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
बंद किए गए ज्यादातर कैसिनो के लाइसेंस की डेट्स या तो एक्सपायर हो गईं थीं, या इन्हें लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने रद्द कर दिया था। इसके बावजूद ये सरकारी टैक्स दिए बिना ही जुआघर चला रहे थे।
300 चीनियों को हिरासत में लिया गया
डिपार्टमेंट के स्पोक्स पर्सन डोमिनिक क्लावानो ने कहा- ऑनलाइन खिलाए जा रहे कैसिनो जिसे लोकल लेवल पर फिलीपीन ऑफशोर गेमिंग ऑपरेटर (POGO) के नाम से जाता है, पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल अवैध रूप से POGO खिलाने वाले कंपनी में काम कर रहे 300 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। हम 40,000 चीनी नागरिकों को वापस उनके देश भेज रहे हैं।