लॉर्ड्स में भारतीय महिला टीम का डंका:इंग्लैंड की सरजमीं पर पहली बार क्लीन स्वीप किया
टीम इंडिया ने लीजेंडरी प्लेयर झूलन गोस्वामी को कमाल का फेयरवेल गिफ्ट दिया है। उसने इंग्लैंड में पहली बार क्लीन स्वीप किया है। उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की जीत मिली है। भारतीय टीम ने आखिरी मुकाबला 16 रनों से अपने नाम किया है।
लॉर्ड्स में शनिवार को भारतीय टीम ने पहले तो 169 रनों का स्कोर बनाया। उसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों को 43.3 ओवर में 153 रन पर आउट कर दिया। ओपनर स्मृति मंधाना ने 50 रन बनाए। जबकि दीप्ति शर्मा ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली। पूजा वस्त्राकर ने 22 रन जोड़े। इंग्लैंड की गेंदबाज केट क्रॉस को चार सफलताएं मिली।
जवाबी पारी में मेजाबान टीम से 8वें नंबर की बल्लेबाज डेन चार्ली ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उन्हें दीप्ति शर्मा ने अश्विन की तर्ज पर मांकडिंग आउट किया।