महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव की घोषणा
लोकसभा नतीजों के बाद और महाराष्ट्र विधानसभा से चंद महीनों पहले चुनाव आयोग ने राज्य की 11 विधान परिषद सीटों पर चुनाव की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र विधान परिषद के 11 सदस्य 27 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। इसके चलते निर्वाचन आयोग ने उन 11 सीटों पर 12 जुलाई को चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया है।
लोकसभा चुनाव के कुछ महीने बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होते हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल इस साल खत्म हो जाएगा। इसलिए अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होंगे। लेकिन उससे पहले विधान परिषद का चुनाव होगा। विधान परिषद के 11 सदस्य अगले महीने रिटायर हो जायेंगे।चुनाव आयोग ने मंगलवार को 11 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इसके मुताबिक, आवेदन 25 जून से 2 जुलाई तक किया जा सकता है।