फीचर्डविदेश

क्वीन के ताबूत के पास खड़ा बुजुर्ग रॉयल गार्ड गिरा

क्वीन एलिजाबेथ का ताबूत 14 सितंबर को लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल पहुंचा। यहां लोग अगले 4 दिन यानी 18 सितंबर तक महारानी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसी बीच यहां पहरा दे रहा एक गार्ड अचानक से गिर पड़ा। वह क्वीन के ताबूत के पास ही खड़ा था।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लैक कलर की यूनिफॉर्म पहना एक रॉयल गार्ड अचानक से बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया। रॉयल गार्ड के गिरने के बाद वहां मौजूद अन्य गार्ड उनकी तरफ भागते हैं और उसे उठाने की कोशिश करते हैं। थोड़ी देर में जमीन पर गिरे गार्ड को होश आ जाता है और वो उठकर फिर से अपनी जगह पर खड़ा हो जाता है।

गार्ड बुजुर्ग था
BBC की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यह घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद कुछ देर के लिए लाइव स्ट्रीमिंग रोकनी पड़ी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गार्ड बुजुर्ग था। जब वह गिरा तो उसकी कैप भी गिर गई। गार्ड के सफेद बाल थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी उम्र ज्यादा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *