किराए से रहने वालों को ‘मोर मकान, मोर चिन्हारी’ योजना के तहत मिलेगा आवास

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का आशियाना हो। वहां वह अपने परिवार के साथ हंसी खुशी से रह सके। जिनका यह सपना अब तक अधूरा है उनके लिए राज्य सरकार ने मोर मकान मोर चिन्हारी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत आवेदन करने से लोगों को उनका खुद का पक्का मकान का सपना पूरा होगा।

भिलाई नगर निगम के पीआरओ प्रवीण सर्वा ने बताया कि इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते हैं जो 31 अगस्त 2015 के पहले से भिलाई में निवासरत हैं। जिनकी आय 3 लाख रुपए वार्षिक से कम है। जो किराए के मकान में निवास कर रहे हों। वह छत्तीसगढ़ प्रदेश का मूल निवासी हो। इस योजना का लाभ सबसे पहले उन लोगों को दिया जाएगा जो नाला, केनाल, झुग्गी झोपड़ी, स्लम एरिया में रह रहे हों।

निगम के मुताबिक मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत आवास देने की योजना के तहत मकान देने का यह अंतिम अवसर है। महापौर नीरज पाल ने आवास योजना का लाभ लोगों को अधिक से अधिक देने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि आवास योजना के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें। निरंतर इसकी मॉनिटरिंग करते रहें।

किस तरह करें आवेदन

मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के तहत आवास का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को निगम में सूचना देकर 30 दिन के भीतर निर्धारित राशि एवं दस्तावेज के तहत आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उसे मतदाता परिचय पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ निवासरत होने का साक्ष्य, दिव्यांग हो तो दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पट्टा हो तो पट्टा की मूल प्रति, बैंक पासबुक की छाया प्रति, शपथ पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि जमा करना होगा।

इन क्षेत्र में चल रहा मकान का निर्माण

निगम के मुताबिक मोर मकान-मोर चिन्हारी के तहत माइलस्टोन स्कूल खमरिया में 810, ग्रीन वैली खमरिया में 84, सूर्या विहार मॉल के पास खमरिया में 1120, सूर्या विहार मॉल के पीछे खमरिया में 493, कोहका में 58, कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे खमरिया में 322 एवं एनआर स्टेट खमरिया में 210 मकान बन रहे हैं। अधिकतर मकानों का स्ट्रक्चर खड़ा हो चुका है। केवल पानी, बिजली के कार्य ही शेष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *