जैकलीन फर्नांडीज से 14 सितंबर को होगी पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज से 14 सितंबर को पूछताछ होगी। दिल्ली पुलिस की EOW शाखा ने नया समन जारी किया है। दरअसल, पुराने कमिटमेंट्स के कारण जैकलीन 12 सितंबर को पूछताछ में शामिल नहीं हो पाईं थी।
कुछ कार्यक्रम पहले से तय थे- पुलिस ऑफिसर
दिल्ली पुलिस के सीनियर ऑफिसर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया था कि जैकलीन ने हमसे ई-मेल के जरिए संपर्क किया था। उन्हें 12 सितंबर को 11 बजे दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित EOW ऑफिस में पूछताछ में शामिल होना था। लेकिन उन्होंने हमसे कुछ पहले तय कार्यक्रम की बात कही और पूछताछ को पोस्टपोन करने मांग की। इसलिए हमने जैकलीन को 14 सितंबर को पहुंचने के लिए नया समन जारी किया है।
जैकलीन-सुकेश रिलेशन में थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED का मानना है कि जैकलीन को शुरू से पता था कि इस केस के मख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह जबरन वसूली करने वाला है। दोनों रिलेशन में थे। इनकी कई प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद ED ने जैकलीन से पूछताछ की और दोनों की फोटोज को सबूत के रूप में रखा है।