करीना कपूर ने की भाई रणबीर की फिल्म की तारीफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिव्यू किया है। दरअसल हाल ही में करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर गई थीं। अब फिल्म देखने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर पूरी टीम की तारीफ की है।
करीना ने किया ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिव्यू
करीना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अनबिलीवेबल एक्सपीरियंस! पूरी टीम को बधाई।’ इसी के साथ उन्होंने ताली बजाने वाला इमोजी भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म को 5-स्टार भी दिए हैं। करीना ने अपने पोस्ट में आलिया भट्ट, डायरेक्टर अयान मुखर्जी, करण जौहर, अपूर्व मेहता और धर्मा प्रोडक्शंस को टैग भी किया है।
मैंने इसे खूब एंजॉय किया- ऋतिक
करीना से पहले ऋतिक रोशन ने भी ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिव्यू किया था। ऋतिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘मेरे अंदर बसे फिल्म स्टूडेंट को फिर से ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने की जरूरत है! एक्शन, ग्रेडिंग, बीजीएम, वीएफएक्स, साउंड डिजाइन उफ… बिल्कुल अविश्वसनीय काम। बहुत अच्छा। मैंने इसे खूब एंजॉय किया। फिल्म की टीम को मेरी तरफ से बधाई।’