US ओपन को मिली नई चैंपियन
इस बार US ओपन को नई चैम्पियन मिली है। शनिवार रात आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए विमेंस सिंगल्स फाइनल में पोलैंड की इगा स्वातेक ने ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर को 6-2,7-6 से हरा दिया। इसके साथ ही वह पहली बार यूएस ओपन की चैंपियन बनी हैं। उनके करियर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम है। इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है।
इगा इस मैच में शुरुआत से ही चैंपियन की तरह खेली और पहला सेट 6-2 के अंतर से आसानी से जीतकर बढ़त बनाई। दूसरे सेट में ओंस ने उन्हें चुनौती दी, लेकिन स्वातेक ने हार नहीं मानी और वापसी करते हुए इस सेट को भी 7-6 के अंतर से जीत कर पहली बार यूएसओपन के जीतने का ख्वाब पूरा किया।
इगा दूसरी खिलाड़ी जो एक सत्र में दो ग्रैंड
इगा स्वातेक ने इस साल 38 मैच और सात टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। एंजलकि कर्बर के बाद स्वातेक दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही सत्र में दो ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीती हैं। यूएसओपन से पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।