यूं ही नहीं शेयर बाजार में आ रही तेजी, यह है सबसे बड़ा कारण
नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में इन दिनों आई अच्छी तेजी के पीछे विदेशी निवेशकों का बड़ा हाथ है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों में करीब 5,600 करोड़ रुपये डाले हैं। त्योहारी सीजन में उपभोक्ता खर्च बढ़ने की उम्मीद इसके पीछे एक बड़ा कारण है। साथ ही अन्य उभरते बाजारों की तुलना में फंडामेंटल्स मजबूत होने की वजह से एफपीआई का भारतीय बाजारों के प्रति आकर्षण बढ़ा है। इससे पहले अगस्त में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों में 51,200 करोड़ रुपये तथा जुलाई में करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
रिलायंस तेजी से बढ़ा रहा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो
पिछले महीने अपनी 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस रिटेल ने कहा था कि वह FMCG मार्केट में एंट्री लेगा। इसी के तहत वो अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ा रहा है। आकाश नमकीन के अलावा उसकी कार्बोनेटेड बेवरेज ब्रांड बिग कोला के मैन्युफैक्चरर AGE इंडिया के साथ बात चल रही है। दोनों के जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर साइन करने की उम्मीद है।